
Ramgarh. रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में रांची से रामगढ़ की और जा रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में ट्रेलर ने ट्रेक्टर, कार और एक अन्य गाड़ी को अपने चपेटे में ले लिया. इस भीषण सड़क दुघर्टना में चार लोगो की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गए. वहीं घटना के बाद रामगढ़-रांची राष्ट्रिय राजमार्ग पूरी तरह से जाम हो गया. मौके पर रामगढ़ पुलिस स्थानीय लोगो के साथ मिलकर राहत कार्य में जुटी है. अबतक यातायात पुनः बहाल नहीं किया जा सका है.