
अहमदाबाद. क्रिकेट विश्वकप 2023 को लेकर पूरे देश में उत्साह है. हर कोई टीम इंडिया को तीसरी बार विश्वकप जीतते देखना चाहता है. इस बीच गुजरात से बड़ी खबर है. जहां राजकोट तालुक के सरपंच एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता केयूर ढेलारिया ने बड़ा ऐलान किया है. ढेलारिया ने ऐलान किया है कि भारत के विश्वकप जीतने पर वे टीम इंडिया के कोच समेत सभी खिलाडियों को एक-एक प्लॉट तोहफे में देंगे. जहां खिलाड़ियों को प्लॉट दिया जायेगा, वहां हर तरह की सुविधाएं भी दी जाएंगी. एक-एक प्लॉट की कीमत 10-10 लाख रूपये तक बतायी जा रही है.