Site icon ranchilive

रांची पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, की रोड शो, कल खूंटी से करेंगे ‘विकसित भारत यात्रा’ की शुरुआत

रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रांची पहुंचे. रात करीब 9 बजे पीएम एयरपोर्ट पहुंचे जहां राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत अन्य नेताओ ने पीएम का स्वागत किया.

एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन पहुंचे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे.

प्रधानमंत्री कल सुबह 9 बजे रांची के जेल चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क जाएंगे. जहां वे कुछ समय व्यतीत करने के बाद खूंटी के लिए रवाना हो जाएंगे. प्रधानमंत्री खूंटी से विकसित भारत यात्रा की शुरुआत करेंगे. साथ ही देश को कई योजनाओ की सौगात भी देंगे.

Exit mobile version