HeadlinesJharkhandRanchi

रांची जिला के 92 मतदान केंद्रों का नाम बदला, तमाड़ के 76, सिल्ली के 11 और हटिया विधानसभा क्षेत्र के 5 मतदान केंद्रों का नया नामकरण

Ranchi. रांची जिला के तहत आने वाले तीन विधानसभा के मतदान केंद्रों में बदलाव किया गया है। जिन मतदान केंद्रों में बदलाव किया गया है, उनकी संख्या 92 है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने नाम बदलाव से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

क्यों किया गया है यह बदलाव

जानकारी के अनुसार मतदान केंद्रों के नाम में बदलाव आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है। इसी के तहत रांची जिला अंतर्गत पड़नेवाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 58-तमाड़ (अजजा), 61-सिल्ली एवं 64-हटिया के मतदान केंद्रों के नाम में परिवर्तन किया गया है।

स्कूलों के नाम में परिवर्तन है वजह: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 58-तमाड़ (अ.ज.जा.), 61-सिल्ली एवं 64-हटिया के वैसे मतदान केंद्र जो विद्यालयों में अवस्थित है और जिन विद्यालयों के नाम में परिवर्तन हो गया है। उन्हें Manual of Polling Station Edition 2020 के अध्याय-4 के कटिका 4.5 के आलोक में नामों में परिवर्तन की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इतने मतदान केंद्रों के नाम में परिवर्तन: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 58-तमाड (अ.ज.जा.) के अंर्तगत कुल 76 मतदान केंद्रों के नाम परिवर्तन की स्वीकृति प्रदान की गई है। जबकि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 61-सिल्ली में कुल 11 और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 64-हटिया के कुल 5 मतदान केंद्रों के नाम परिवर्तन की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button