
रांची. हुसैनाबाद को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर झारखंड में एनसीपी के एकमात्र विधायक कमलेश सिंह ने बुधवार को हेमंत सोरेन सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया. कमलेश सिंह ने कहा कि उन्हें चार साल से सरकार की ओर से इस मामले में केवल आश्वासन मिल रहा था. जिसके बाद उन्होंने समर्थन वापसी का फैसला किया. हालांकि एनसीपी के विधायक कमलेश सिंह के हेमंत सोरेन सरकार से समर्थन वापस लेने का सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ऐसा इसीलिए क्योंकि एनसीपी राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को बाहर से समर्थन दे रही थी. सरकार में शामिल महागठबंधन के तीन दल (झामुमो, कांग्रेस और राजद) के विधायकों की संख्या बहुमत से कहीं ज्यादा है. इसीलिए एनसीपी की समर्थन वापसी के फैसले का राज्य सरकार या राज्य की सियासत पर कोई असर नहीं होगा.