
RANCHI. रांची में आज से हॉकी का महामुकाबला शुरू हो गया. पहले दिन जापान की टीम ने मलेशिया को 3-0 से हरा दिया. मलेशिया की टीम एक भी गोल कर पाने में नाकाम रही. जापान को 13वें मिनट में ओकावा रिका ने बढ़त दिलाई. यह टूर्नामेंट का पहला गोल था.
हाफ टाइम तक जापान की टीम 1-0 से आगे रही. दूसरे हाफ के खेल में भी जापान की टीम ने लगातार हमला जारी रखा. तोरियामा मई ने 43वें मिनट में एक शानदार गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी.
खेल के अंतिम 54वें मिनट में शिहो ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर जापान की टीम को 3-0 की बड़ी जीत दिलाई. मैच में शानदार खेल दिखाने के लिए नगाई हाजुकी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
दर्शकों से खचाखच भरा स्टेडियम, हॉकीमय हुआ मोरहाबादी:
मोरहाबादी के जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खिलाड़ियों ने दर्शकों को शानदार खेल दिखाकर मन मोह लिया. मैच से पहले रंगारंग कार्यक्रम और मस्कट जूही ने अपने मनोरंजन से लोगों का दिल जीत लिया. इस दौरान हॉकी स्टेडियम में दर्शकों की लगातार भीड़ बढ़ती दिखी.
मुकाबले का उदघाटन खेल मंत्री हफीजुल हसन, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने किया.