
Hazaribagh. हज़ारीबाग़ के माउंट अमाउंट स्कूल के छह बच्चो को लोटमा डैम के गहरे पानी ने लील लिया. स्कूल छुट्टी होने के बाद सात बच्चे लोटमा डैम में नहाने के लिए गए थे. जहां एक एक कर सभी गहरे पानी में डूब गए. सोनू कुमार इस हादसे में बच गया, और उसी ने परिजनों और अन्य लोगो को इस हृदयविदारक हादसे की जानकारी दी. जिसके बाद लोटमा डैम में चीख पुकार मच गयी.
मृतकों में सुमित कुमार, शिव सागर, ईशान सिंह, प्रवीण यादव, रजनीश पांडेय, और मयंक कुमार शामिल है. सभी बारहवीं के छात्र थे. गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर जिला प्रशासन ने सभी का शव बरामद कर लिया है. इस हादसे पर राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई अन्य नेताओ ने शोक व्यक्त किया है.
हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह बच्चों के डूबने की अत्यंत दुखद व पीड़ादायक सूचना मिली।
उनके परिवारजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूँ। ईश्वर उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) October 17, 2023
हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह बच्चों के डूबने की दुःखद खबर से मन व्यथित है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।
परमात्मा, हादसे में मरने वाले बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 17, 2023
कैसे हुआ हादसा: चश्मदीद सोनू ने बताया कि सभी छात्र स्कूल छुट्टी होने के बाद नहाने का प्लान बनाकर लोटमा डैम पहुंचे थे. सभी एक एक कर डैम के पानी में गए और नहाने का आनंद लेने लगे. मगर देखते ही देखते सभी एकाएक गहरे पानी में डूबते चले गए. किनारे तस्वीरें ले रहे सोनू को चीखने की आवाज सुनाई दी, मगर जबतक वह आस पड़ोस के लोगो को इकठ्ठा करता, या मदद करने वालो की तलाश करता. तबतक सभी दोस्त गहरे पानी में डूब चुके थे.
#WATCH हज़ारीबाग ज़िले के लोटवा डैम में बच्चों के डूबने की घटना पर पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार ने बताया, “6 बच्चों के डूबने की सूचना मिली थी, जिनमें से 5 के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक की तलाश जारी है।” pic.twitter.com/v7moLreYtn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2023