Site icon ranchilive

अच्छी खबर: झारखंड में बनेगा नया सिंगपुर रेलवे स्टेशन, रांची रेल मंडल ने भेजा प्रस्ताव, 472 करोड़ रूपये खर्च होंगे

रांची. लोधमा-पिस्का बाईपास रेल लाइन के बीच नया सिंगपुर स्टेशन बनेगा. इसके लिए रांची रेल डिवीजन ने डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय को भेजा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लोधमा से पिस्का तक 17 किलोमीटर रेल लाइन बनना है. इसकी स्वीकृति रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों रांची रेल मंडल को दे दी है. इस रेल प्रोजेक्ट पर कुल 472 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे. सिंगपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की भी व्यवस्था रहेगी.

आपको बता दें कि राउरकेला से टोरी को जोड़ने के लिए रेल लिंक लाइन के लिए लोधमा-पिस्का बाईपास लाइन को लेकर जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परियोजना के लिए नगड़ी अंचल क्षेत्र के कुदलूम गांव में 3.2 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि जमीन अधिग्रहण होते ही इस रेल लाइन का काम शुरू कर दिया जायेगा. इस लाइन के बन जाने से रांची और हटिया से होकर गुजरने वाली माल गाड़ियां और एक्सप्रेस ट्रेनें इसी लिंक लाइन से होकर निकल जाएंगी. इससे रांची और हटिया स्टेशन में मौजूदा समय की तुलना में अधिक पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का सुगमता से परिचालन किया जा सकेगा. इससे ना केवल यात्रियों का सफर आसान होगा, बल्कि उनके समय की भी बचत होगी. वर्तमान में लोधमा से हटिया वाया रांची पिस्का की दूरी 33 किलोमीटर है, जो घटकर महज 17 किलोमीटर हो जाएगी. वहीं, वर्तमान में ट्रेनों का इंजन रांची स्टेशन पर रिवर्स करना पड़ता है, उसका भी समय बचेगा.

Exit mobile version