
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 अक्टूबर को रांची के मोराबादी स्थित स्व. रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में राज्य के 827 माध्यमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. ये दूसरा मौका होगा जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन माध्यमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे, इससे पहले इसी वर्ष मई महीने में 3469 शिक्षकों को सीएम के हाथो नियुक्ति पत्र सौंपा गया था. इस बार सर्वाधिक शिक्षक पश्चिमी सिंघभूम को मिले है, पश्चिमी सिंघभूम के लिए 100 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बच्चो के डिजिटल लर्निंग के लिए जे-गुरूजी एप भी लांच करेंगे. इस एप में लॉगिन करके विद्यार्थी जब चाहे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे. एप में कक्षा एक से बारहवीं तक की सभी किताबे डिजिटल फॉर्मेट में उपलब्ध होंगी. इसके अलावा बच्चो को 2700 से ज्यादा ऑनलाइन लर्निंग वीडियो कंटेंट भी मिलेगा.