Site icon ranchilive

पांचवे समन पर भी ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, इंतजार करते रह गए अफसर

रांची: सीएम हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के पांचवे समन के बाद भी पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर नहीं गए. ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का इंतजार करते रह गए, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पलामू चले गए. ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांचवी बार समन भेजकर 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए रांची स्थित दफ्तर बुलाया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजे गए समन में ईडी ने उन्हें बुधवार को सुबह 10:30 बजे उपस्थित होने का निर्देश दिया था. उधर सीएम हेमंत सोरेन के पलामू का कार्यक्रम भी 2 दिन पूर्व ही तय हो गया था. इन सब के बीच सबकी नजर सीएम हेमंत सोरेन की ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका पर टिकी है, जिसमे मुख्यमंत्री ने ईडी के अधिकारों को चुनौती दी है.

Exit mobile version