
पटना. 12वी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने लाइव कैमरे में चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. मौत का ये दिल दहला देने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पटना के नागेश्वर कॉलोनी के जय रेजीडेंसी अपार्टमेंट से छलांग लगाकर युवती ने अपनी जान दी. नीचे मौजूद लोगो ने उसे समझाने की भी खूब कोशिश की. कुछ लोग मोबाइल पर लड़की की इस हरकत का वीडियो बनाने लगे, इसी बीच छात्रा ने अचानक छलांग लगा दी और सिर के बल जमीन पर गिरने की वजह से उसकी वही मौत हो गयी. युवती के माता पिता बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर में फ्लैट लेकर रहते थे. अबतक हुई जांच में पुलिस को बताया गया है कि बारहवीं में युवती को कम नंबर आये थे और वह फेल हो गयी थी. तब से ही युवती में तनाव में थी.