
रांची: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच समन का खेल जारी है. ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांचवी बार समन जारी किया है. ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए एजेंसी के दफ्तर बुलाया है. इससे पहले भी ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को 4 बार समन जारी किया था. ईडी ने पहले सीएम हेमंत सोरेन को 14 अगस्त, 24 अगस्त, 9 सितंबर और 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर नहीं गए. उधर सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में ईडी की शक्तियों को चुनौती दी है. सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को दी गयी गिरफ्तारी की शक्तियों को चुनौती देते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सीएम ने अपनी याचिका में बताया है कि जिस मामले में ईडी उन्हें पूछताछ के लिए बुला रही है, उस मामले में वे पहले ही ईडी को अपना बयान साक्ष्यों के साथ दे चुके है. इसके बावजूद ईडी राजनीतिक कारणों से उन्हें समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला रही है. सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी याचिका में ईडी पर राजनीतिक पक्षपात का आरोप भी लगाया है. हेमंत सोरेन ने कहा है कि उन्हें और उनकी सरकार को गैर भाजपाई होने के कारण केंद्र सरकार और ईडी द्वारा परेशान किया जा रहा है. उनपर लगातार केंद्र सरकार की ओर से “साथ काम करने का दबाव” बनाया जा रहा है.