
Ranchi/Kolkata. रांची से हावड़ा के बीच आज से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया. रांची रेलवे स्टेशन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, राज्य सरकार के मंत्रियो के अलावा, सांसद और विधायक भी कार्यक्रम का हिस्सा बने. ये ट्रेन सुबह 5.15 मिनट में रांची से खुलेगी और दोपहर 12.20 मिनट में हावड़ा पहुंचा देगी. हावड़ा से ये ट्रेन 3.45 मिनट में खुलेगी और रात 10.50 मिनट में रांची पहुंचा देगी. इस हाईटेक ट्रेन का इंतज़ार झारखंड और पश्चिम बंगाल के लोगो को कई महीनो से था. इस ट्रेन के शुरू होने से दोनों राजधानियों के बीच की दूरी एक घंटे कम हो जायेगी. वंदे भारत चार स्टेशनो में रुकेगी. इसमें कोटशिला, टाटानगर, मूरी, पुरुलिया शामिल है. ट्रेन 65 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलेगी और 7 घंटे में हावड़ा से रांची और रांची से हावड़ा पहुंचा देगी.