
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार (23 अगस्त) के दिन भी ईडी के सामने हाजिर नहीं होंगे. आज उनके अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में ईडी के समन के खिलाफ याचिका दायर कर दी गयी है. 18 अगस्त को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के वकील को सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की सलाह दी थी. जिसके बाद उनके वकील ने याचिका वापस ले ली थी. अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. इधर, ईडी ने 23 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सशरीर प्रदेश कार्यालय में पेश होने का समन जारी किया था. हाईकोर्ट में मामला जाने की वजह से ईडी का अगला कदम क्या होगा, ये तो वक़्त बताएगा. मगर जानकार मानते है कि उच्च न्यायलय का फैसला आने तक ईडी आगे कोई कार्रवाई नहीं कर पाएगी.