
RANCHI. रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के सफल परिचालन के बाद अब रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने जा रहा है. इसके उद्घाटन के लिए 24 सितंबर की तिथि तय की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में वर्चुअल तरीके से रांची-हावड़ा वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. इससे पहले आज रांची-हावड़ा रुट पर इस ट्रेन का ट्रायल रन किया गया. हावड़ा से चलकर शाम 4:35 बजे यह ट्रेन टाटानगर पहुंची. यहां कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन रवाना हो गयी. वंदे भारत रांची हावड़ा एक्सप्रेस रांची से रवाना होकर मुरी, झालदा, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर, घाटशिला, झाड़ग्राम, एवं खड़गपुर होते हुए हावड़ा को जाएगी.
फिलहाल इस रूट पर वंदे भारत श्रेणी की ट्रेन के परिचालन के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की तरफ से समय सारणी को लेकर दो प्रस्ताव बोर्ड को भेजे गए हैं. इनमें से पहले प्रस्ताव के अनुसार यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 8 बजे चलकर दोपहर 12ः55 बजे रांची पहुंचेगी. वापसी में दोपहर बाद 3ः20 बजे रांची से चलकर रात 8ः10 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
इसके अलावा दूसरे प्रस्ताव में इस ट्रेन के सुबह 5:20 बजे रांची से खुलने का वक्त प्रस्तावित है, जो मंजूर होता है तो यह सुबह 11:55 बजे हावड़ा जंक्शन पर पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में दोपहर 3:30 बजे हावड़ा से चलकर रात 10:10 बजे भी यह ट्रेन रांची पहुंच सकती है.