
Hyderabad. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 2.0 की तारिख जल्द सामने आ सकती है. कयास लगाया जा रहा है कि गुजरात के पोरबंदर से शुरू होकर ये यात्रा मेघालय तक जायेगी. इस बार इस यात्रा में एक और खास बात ये होगी कि इस यात्रा में कांग्रेस के साथ साथ इंडिया गठबंधन के तमाम दल भी शामिल होंगे. यानी यात्रा जहां जहां से गुजरेगी, वहां इंडिया गठबंधन के सभी दल इस यात्रा से जुड़ेंगे. भारत जोड़ो यात्रा 2.0 की बढ़ती मांग को देखते हुए इस पर 16 और 17 सितंबर को हैदराबाद में होने वाली नवगठित कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की पहली बैठक में चर्चा होने की संभावना है. इसी बैठक में इस यात्रा के दुसरे संस्करण के लिए तारिख भी घोषित किया जा सकता है. सूत्रों की माने तो कांग्रेस एक दिसंबर से भारत जोड़ो यात्रा 2.0 शुरू कर सकती है. इस बार इस यात्रा में गुजरात, मध्य प्रदेश, यूपी, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्वी भारत में प्रवेश करेगी. जहां मेघालय में इसकी समाप्ति होगी. कुछ नेताओ का ये भी मानना है कि भारत जोड़ो यात्रा 2.0 मेघालय से शुरू होकर गुजरात तक जा सकती है.
आपको बता दे इससे पहले 2022 में 7 सितंबर के दिन राहुल गांधी ने साउथ में कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी जो उत्तर भारत के कश्मीर में संपन्न हुई थी. इस यात्रा ने राहुल गांधी की छवि को ना केवल अंतराष्ट्रीय स्तर पर सुधारा था, बल्कि यात्रा के कारण कई राज्यों में कांग्रेस की वापसी भी हुई. भारत जोड़ो यात्रा के कारण राहुल गांधी अपनी सकारात्मक छवि पेश करने में कामयाब हो गए थे. भारत जोड़ो यात्रा को अपार जनसमर्थन भी मिला था.