
जलगांव. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीजेपी पर सीधे हमले से एक बार फिर सियासी घमासान शुरू हो गया है. जलगांव में एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने अगले साल अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उदघाटन कार्यक्रम के बाद गोधरा जैसा कांड होने की आशंका जताई. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के उदघाटन के लिए देशभर से हिंदुओं को अयोध्या बुलाया जायेगा और समारोह खत्म होने के बाद लोगों के लौटने पर भाजपा गोधरा कांड जैसा कुछ कर सकती है. फिर भाजपा इस आग पर अपनी राजनीतिक रोटी सेकेगी. उद्धव ठाकरे के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग सत्ता के लालच में अपनी विचारधारा भूल गए है. मुझे नहीं पता कि दिवंगत बालासाहब ने आज क्या सोचा होगा. भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में बालासाहब सक्रिय थे. उनका बेटा आज ये कह रहा है, जो शर्मनाक है.