CrimeHeadlinesJharkhandRanchi

जिस पेट्रोल पंप में नौकरी की, उसे ही देसी पिस्तौल लेकर लूटने निकला था युवक, रांची पुलिस के क्राइम चेकिंग अभियान से मंशा रह गयी धरी

Ranchi. रांची पुलिस को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है. विधि व्यवस्था संधारण के लिए बीआईटी मेसरा ओपी के पास रात में चलाये जा रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान रांची पुलिस को देखकर भाग रहे एक युवक को पुलिस ने धर दबोच लिया. पुलिस ने जब युवक को पकड़ा तो उसके पास से देसी पिस्तौल बरामद किया गया. युवक ब्लू रंग की स्प्लेंडर से बीआईटी की ओर आ रहा था, मगर रास्ते में चेकिंग अभियान को देखकर वह बाइक छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, मगर सशस्त्र बलों के सहयोग से पुलिस ने उसे दबोच लिया. युवक का नाम दीपक गंझू बताया जा रहा है. वह रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र के बोगायी गांव का रहने वाला है.

कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि उसे मांडर के एचपी पेट्रोल पंप में सेल्स की नौकरी मिली थी. दिन भर काम करने के बाद भी उसे उतनी तनख्वाह नहीं मिलती थी, जबकि पेट्रोल पंप में सेल्स से काफी नकद मिल जाता था. नकद देखकर उसने पंप को लूटने की योजना बनाई. कारतूस लोडेड देसी पिस्तौल लेकर वह रात में पेट्रोल पंप लूटने निकला था. युवक की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ प्रासंगिक कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button