HeadlinesJharkhandPoliticsRanchi

कौन होगा INDIA गठबंधन का दूल्हा? भोलेनाथ की पूजा के बाद लालू यादव का बड़ा बयान..

देवघर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ पवित्र नगरी देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना की. इसके बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए लालू यादव ने बताया कि INDIA गठबंधन का दूल्हा कौन होगा. जब पत्रकारों ने लालू यादव से पूछा कि इंडिया गठबंधन का दूल्हा कौन होगा. तो लालू यादव ने कहा कि 28 दलों को मिलाकर यह राष्ट्रिय गठबंधन बना है. दूल्हा इन्ही में से कोई एक होगा. लालू यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के हालात ठीक नहीं है. महंगाई और गरीबी बढ़ रही है. बेरोजगारी भी बेहिसाब बढ़ी है. चुनाव नजदीक आते ही नरेंद्र मोदी ने फिर से देश की जनता को छलने का काम शुरू कर दिया है. इनका जाना तय है.

हाल के उपचुनावों में भाजपा और उसके सहयोगियों की बुरी तरह हार पर भी लालू यादव ने चुटकी ली. लालू यादव ने कहा कि बिहार, बंगाल, झारखंड, सभी जगह चारो तरफ एनडीए की बुरी तरह पराजय हुई है. बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ से प्रार्थना किये है कि देश में नफरत फैलानों वालों के खिलाफ हम सभी को ताकत दें. ताकि बचने का कोई रास्ता इन्हे नहीं मिलें. कर्नाटक में इन लोगों (बीजेपी) ने बजरंगबली को भी चलने का काम किया. लेकिन जनता ने ऐसा गदा मारा की होश ठिकाने आ गया. हमलोग पूजा पाठ करने वाले लोग है. सभी के सुख-दुख को समझते है. सबसे बड़ा डॉक्टर तो बाबा बैद्यनाथ है. बाबा ने बुलाया तो हाजिरी देने आ गए. इंडिया गठबंधन जो 28 दलों को मिलाकर बना है. उसके काम को अब शुरू करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button