HeadlinesInternationalTrending

ब्राजील को मेजबानी सौंपने के साथ ही G20 शिखर सम्मलेन का समापन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया ‘वर्चुअल सेशन’ पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्वस्ति अस्तु विश्व' अर्थात विश्व के लिए शांति की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि आशा है कि एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य का रोडमैप आनंदमय होगा.

दिल्ली. ब्राजील को मेजबानी सौंपने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज G20 शिखर सम्मलेन के समाप्ति की घोषणा की. इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत के पास नवंबर, 2023 तक G20 की अध्यक्षता है. ऐसे में हमारी कोशिश होनी चाहिए कि जिन मुद्दों और विषयो पर दिल्ली में चर्चा हुई है, एक बार नवंबर के आखिर हफ्ते में वर्चुअल मीटिंग कर उन मुद्दों और विषयो की समीक्षा कर ली जाए.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वस्ति अस्तु विश्व’ अर्थात विश्व के लिए शांति की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि आशा है कि ” एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य का रोडमैप आनंदमय होगा. 140 करोड़ भारतीयों की इसी मंगलकामना के साथ आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद. ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को मैं हार्दिक शुभकामना देता हूं और उन्हें जी-20 की अध्यक्षता सौंपता हूं.”

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हुए ब्राजील के राष्ट्रपति: इस दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने कहा, “जब हम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए, उस समय मैं बहुत भावुक हो ऊठा था. मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण किया है, जब मैं श्रमिक आंदोलन के लिए लड़ा था. यही कारण है कि जब मैंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की तो मैं भावुक हो उठा था.”


राजघाट में बापू को श्रद्धांजलि: G20 के सदस्य देशो के राष्ट्र प्रमुखों ने आज दिल्ली के राजघाट जाकर अहिंसा के उपासक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान राष्ट्र प्रमुखों ने मौन रखकर बापू को श्रद्धांजलि दी. राजघाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र प्रमुखों को बापू के जीवन के बारे में भी जानकारी दी.


ऋषि पहुंचे मंदिर: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. ऋषि अपनी पत्नी के साथ यहाँ पहुंचे थे. ऋषि सुनक ने मंदिर में पूजा अर्चना की और पत्नी संग वक़्त बिताया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button