
झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने झारखंड दारोगा नियुक्ति के लिए ‘झारखंड राज्य पुलिस अवर निरीक्षक संवर्ग नियुक्ति संशोधन नियमावली 2023’ का गजट नोटिफिकेशन पास कर दिया है. इस नोटिफिकेशन के तहत वैसे लोग भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने झारखंड के किसी मान्यताप्राप्त शैक्षणिक संस्थान से इंटर और मेट्रिक की पढ़ाई की हो. जबकि आरक्षित वर्गों के लिए इस नियम को शिथिल रहेगा. इसके अलावा अभ्यर्थी को झारखंड के स्थानीय रीति रिवाजो, भाषा और परिवेश का ज्ञान भी होना अनिवार्य है. जल्द ही दारोगा नियुक्ति के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है.
जेएसएससी ने झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है. 440 पदों पर नियुक्ति के लिए 26 सितम्बर से 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. 27 अक्टूबर तक अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे. 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों का नाम, जन्म तिथि, इ -मेल आई॰डी॰, एवं मोबाईल नंबर को छोड़कर किसी भी अशुद्ध प्रवष्टि को संशाेिधत करने के लिए पुनः लिंक उपलब्ध कराया जायेगा. चयन के बाद महिला पर्यवेक्षिका को 1,12,000 रुपये तक सैलरी मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे https://jssc.nic.in/sites/default/files/Brouchure_Lady%20Supervisor.pdf