
रांची: विधायक सरयू राय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष रघुवर दास से पूछताछ करने की मांग की है. सरयू राय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जेल में बंद पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश, छवि रंजन से जुड़े सभी घोटाले रघुवर दास के कार्यकाल के ही है. ईडी की हर कार्रवाई में घोटालों की जड़ पांच साल पीछे जा रही है. अगर ईडी रघुवर दास से पूछताछ नहीं करेगी तो वे न्यायालय की शरण में जायेंगे. सरयू राय ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिर्फ 2020 के बाद के मामलों पर ही कार्रवाई क्यों हो रही है. ईडी को 2020 से पहले के मामलों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए. 2015 से 2019 तक के बीच की ईडी द्वारा दायर चार्जशीट पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसके लिए अब वे हाईकोर्ट भी जायेंगे. सरयू राय ने कहा कि ईडी ने तीसरी बार हेमंत सोरेन को समन जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया है. साहिबगंज में 2020-22 में पत्थरों का जितना अवैध खनन और परिवहन हुआ है. उससे पांच गुना ज्यादा खनन और परिवहन 2015 से 2019 के बीच हुआ है. ईडी की चार्जशीट पब्लिक डोमेन में है. इसे हर कोई देख सबका है. 2015 से 2019 के दौरान रघुवर दास ही खान मंत्री भी थे. मनरेगा घोटाले में जिस पूजा सिंघल को ईडी ने जेल भेजा है, उसे इसी घोटाले में 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने क्लीन चिट दे दिया था. जेल में बंद पूजा सिंघल, छवि रंजन, प्रेम प्रकाश से जुड़े सभी घोटाले रघुवर दास के कार्यकाल के ही है. ईडी की कार्रवाई में जो घोटाले सामने आ रहे है, सबकी जड़ें पांच साल पीछे ही जा रही है. फिर ईडी रघुवर दास से पूछताछ क्यों नहीं कर रही है. सरयू राय ने कहा कि अगर ईडी ने रघुवर दास से पूछताछ नहीं की, तो वे ईडी के खिलाफ कोर्ट जायेंगे.