
बोकारो/गिरिडीह. डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. डुमरी की जनता पांच सितंबर को होने वाले लोकतंत्र के महोत्सव के लिए पहले से ही कमर कस चुकी है. राजनीति के सबसे बड़े मुक़ाबले के लिए पांच सितंबर को वोट डाले जाएंगे. डुमरी के कुल 2,98,629 मतदाता राजनैतिक दलों के दिग्गजों की किस्मत तय करेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,54,452 है, जबकि महिला मतदाता 1,44,174 है. मतदान से 48 घंटे पूर्व ही डुमरी विधानसभा क्षेत्र को ड्राई जोन घोषित कर दिया गया है. यहां शराब पर प्रतिबंध है. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए डुमरी में सीआरपीएफ, झारखंड आर्म्ड फ़ोर्स, होम गार्ड, झारखंड जगुआर के साथ साथ जिला पुलिस के जवानो को तैनात किया गया है. यहां सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और माइक्रो आब्जर्वर को नियुक्त किया गया है.
डुमरी में मुक़ाबला: डुमरी में इस बार मुख्य मुक़ाबला तीन दलों के बीच है. I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी चुनावी मैदान में है. जबकि N.D.A की ओर से आजसू की यशोदा देवी किस्मत आजमा रही है. 2019 विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे आल इंडिया मजलिस (AIMIM) के उम्मीदवार मोबिन रिजवी भी मैदान में है.