चांद पर मानव बस्ती बसने से पहले ही बॉलीवुड के बादशाह ने चांद के इस हिस्से में खरीद ली है जमीन, जानिये शाहरुख़ खान के अलावा बॉलीवुड में किसके पास है चांद में जमीन..

भारत ने चांद के साउथ पोल में जीवन की संभावनाओं को तलाशने के लिए चांद पर चंद्रयान 3 भेजकर इतिहास रच दिया है. इस इलाके में मून मिशन को कामयाब करने वाला भारत पहला देश बन गया है. 23 अगस्त को चंद्रयान की सफल लैंडिंग के बाद भारत के अब चांद में जीवन से जुड़े रिसर्च को और मजबूती मिल जायेगी. भारत के अलावा कई अन्य देश भी चांद में मानव मिशन भेजने की तैयारी में है. मगर क्या आपको पता है कि चांद में बस्ती बसने का सपना पूरा हो, उससे पहले ही चांद में जमीन खरीदने वालो की होड़ मची हुई है.
चांद में जीवन की संभावना है या नहीं, ये तय होने से पहले ही ये तय हो गया है कि चांद में कौन कहा रहेगा? एलोन मस्क, जेफ्फ बेजोस जैसे उद्द्योगपति तो इस रेस में है ही. मगर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान भी इस रेस में आगे निकल गए है. दरअसल ‘पठान’ ने चांद में मानव बस्ती बसने से पहले ही वहां प्लाट खरीद लिया है. बादशाह ने चांद के जिस हिस्से में जमीन ली है, उसका नाम Sea of Tranquillity यानी ‘शांति का सागर’ रखा गया है. Sea of Tranquillity चांद का वो इलाका है, जिसकी मांग वर्तमान में बहुत ज्यादा है. लिहाजा इस जगह पर जमीन लेना भी महंगा है. यहां 1 एकड़ (लगभग 43,560 वर्ग फुट, या 4,047 वर्ग मीटर) की कीमत अमेरिकी करेंसी में 37.50 डॉलर (भारतीय रुपये के अनुसार 1758.75 रुपये) है. पठान के पास इस हिस्से में कई एकड़ जमीन है. यानी शाहरुख़ अभी से ही चांद के भी बादशाह बन गए है.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पास भी चांद में जमीन है. सुशांत ने जिस इलाके में जमीन लिया था, उसका नाम Sea of Muscovy है. सुशांत ने इस इलाके में 55 लाख रुपये की लागत से जमीन खरीदा था. सुशांत खगोल विज्ञान और विज्ञान के प्रति इतने जिज्ञासु थे कि अपने जमीन के टुकड़े को वे बार बार दूरबीन से निहारा करते थे.
चांद पर जमीन कैसे मिलती है: चांद पर मानव बस्ती बसने से पहले जमीन खरीदने वालो में आम से लेकर ख़ास तक सब शामिल है. चांद में प्लाट लेने के लिए lunarregistry.com नाम की वेबसाइट बनाई गयी है. इसमें चांद के जिस हिस्से में जमीन खरीदना चाहते है, उसका विकल्प चुनना होता है. चांद का केवल 2% हिस्सा ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. ये वो हिस्से है, जहां आसानी से अंतरिक्ष यानो को लैंड कराया जा सकता है. वर्तमान में एक व्यक्ति को केवल 500 एकड़ तक मून लैंड खरीदने की ही इजाजत है.