
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने स्वाभाव को लेकर लगातार चर्चा में रहती है. चाहे संसद में उनका भाषण हो, या मीडिया में उनका बयान. अब आजतक न्यूज़ चैनल पर इंटरव्यू देने पहुंची केंद्रीय स्मृति ईरानी ने पत्रकार सुधीर चौधरी को उनके जेल के टाइम की याद दिला दी. सुधीर सिर्फ बढे हुए टमाटर के दामों पर स्मृति ईरानी से सवाल कर रहे थे. सुधीर ने स्मृति ईरानी से पूछा – जब टमाटर के भाव 200 से 250 रुपये किलो थे, तब आपके घर में भी इसकी चर्चा हुई होगी. इतना सुनते ही स्मृति ईरानी तमतमा गयी. उन्होंने पत्रकार सुधीर चौधरी को मर्यादा में रहकर सवाल करने की नसीहत दे डाली. स्मृति ईरानी ने कहा कि मै भी पूछू आपसे कि आप जब जेल गए थे, तब क्या हुआ था ?
स्मृति ईरानी के तेवर से सुधीर कुछ देर के लिए असहज हो गए. फिर उन्होंने स्मृति ईरानी से कहा कि उनका इरादा गलत नहीं है. स्मृति ईरानी ने जवाब में कहा कि मेरे घर में क्या बात हो रही है, ये उनका निजी मामला है. अपने घर की बात वो नेशनल टीवी पर नहीं बताएंगी. इसके बाद सुधीर ने स्मृति ईरानी से कहा कि उनका मकसद दर्शको को सिर्फ इतना बताना था कि स्मृति ईरानी भी एक मंत्री से पहले आम आदमी है, और उनके घरो में भी बढ़ती महंगाई पर चर्चा होती होगी, बढ़ती महंगाई का असर दिखता होगा.
इधर, स्मृति ईरानी के इस तेवर के बाद सोशल मीडिया में यूज़र्स ने सुधीर चौधरी और स्मृति ईरानी दोनों को ट्रोल कर दिया. कुछ लोग स्मृति के पक्ष में दिखे, तो कुछ ने सुधीर चौधरी का समर्थन किया. कुछ ऐसे भी लोग दिखे जिन्होंने ‘गोदी मीडिया’ के नाम पर दोनों को एक साथ ट्रोल किया.