
चाईबासा. रोजगार की दिशा में आगे बढ़ती हेमंत सोरेन सरकार आज कोल्हान के 10,200 युवाओ को नियुक्ति पत्र सौंपेगी. श्रम विभाग द्वारा आयोजित इस विशाल कार्यक्रम में श्रम विभाग के नियोजनालयों में निबंधित बेरोजगारों और कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित युवाओ को जॉब ऑफर लेटर दिया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा राज्य सरकार के मंत्रियो में आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, चंपई सोरेन, जोबा मांझी, बनना गुप्ता भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में कई गणमान्य विधायक और नेता भी मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री नियोजन अधिनियम 2021 एवं न्यायमावली 2022 के प्रभावी होने के बाद कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत झारखंड राज्य के निजी क्षेत्रों में स्थानीय उम्मदीवारों का 75% नियोजन, बिरसा योजना अंतर्गत झारखंड कौशल विकास मिशन के तहत संचालित विभिन्न कौशल विकास केंद्रों से प्रशिक्षित युवाओ के बीच ऑफर लेटर का वितरण होगा.