HeadlinesJharkhandPoliticsRanchi

डुमरी का दंगल: I.N.D.I.A और NDA प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, जेएमएम ने बेबी महतो और आजसू ने यशोदा देवी को बनाया है उम्मीदवार

डुमरी में पांच सितंबर को वोटिंग होनी है. मतगणना 8 सितंबर को होगी. 2019 में डुमरी सीट से जेएमएम प्रत्याशी स्व. जगरनाथ महतो ने जीत दर्ज की थी. लगातार चौथी बार इस सीट से वे विधायक बने थे.

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए आज I.N.D.I.A और NDA प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया. आज डुमरी में नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था. डुमरी में नामांकन के बाद I.N.D.I.A की प्रत्याशी बेबी महतो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित भी किया. सीएम इस दौरान विपक्ष और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उधर एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी ने भी आज नामांकन दाखिल किया. यशोदा के साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र राय भी मौजूद रहे. डुमरी में पांच सितंबर को वोटिंग होनी है. मतगणना 8 सितंबर को होगी.

जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई थी सीट: 2019 में डुमरी सीट से जेएमएम प्रत्याशी स्व. जगरनाथ महतो ने जीत दर्ज की थी. लगातार चौथी बार इस सीट से वे विधायक बने थे. जगरनाथ महतो को 71,128 वोट मिला था. दुसरे नंबर पर आजसू की प्रत्याशी यशोदा देवी रही थी. उन्हें 36,840 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर भाजपा के उम्मीदवार प्रदीप साहू थे, जिन्हे 36,013 वोट मिले थे. तीनो के वोट प्रतिशत को देखा जाए तो महागठबंधन को यहां 37.38% वोट मिला था. जिसके बाद आजसू प्रत्याशी को 19.56% और क्रमशः तीसरे नंबर पर भाजपा को 18.93% वोट मिला था.

इस बार भाजपा-आजसू ने किया है गठबंधन: स्व. जगरनाथ महतो की इस सीट से इस बार जेएमएम गठबंधन से लोहा लेने के लिए भाजपा और आजसू ने गठबंधन किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता वाली प्रदेश बीजेपी ने खुद को इस सीट से अलग कर, सीट आजसू के लिए छोड़ दी है. और आजसू को समर्थन दे दिया है. जबकि झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी ने संयुक्त रूप से अपना समर्थन बेबी महतो को दिया है. इस सीट पर चौथे नंबर पर रहने वाली एआईएमआईएम भी इस बार फिर मैदान में है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button