
डुमरी: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की भी एंट्री हो गयी है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की तरफ से इसरी बाजार निवासी अब्दुल मोमिन रिजवी ने बुधवार को पर्चा दाखिल किया. अब्दुल मोमिन रिजवी ने एक सेट में पर्चा दाखिल किया है. वहीं डुमरी उपचुनाव में एआईएमआईएम की एंट्री पर जेएमएम ने हमला बोलते हुए ओवैसी को बीजेपी की ‘बी टीम’ बताया है. झामुमो ने कहा कि जहां भी विपक्षी गठबंधन मजबूत दिखाई देता है, या बीजेपी को अपनी हार दिखाई देती है. वहां-वहां बीजेपी ओवैसी की पार्टी को मैदान में उतार देती है, जिससे अल्पसंख्यकों का वोट बंट सके, लेकिन झारखंड में ओवैसी और बीजेपी के गठजोड़ को जनता समझ चुकी है. यहां बीजेपी द्वारा विपक्षी दलों के वोटों को बांटने की साजिश कभी कामयाब नहीं होगी. आपको बता दें कि दिवंगत शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर आगामी 5 सितंबर को मतदान होना है. वहीं 8 सितंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.