
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज 76वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी रांची के मोरहाबादी में झंडोत्तोलन किया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राष्ट्रध्वज फहराया और शहीदों को नमन किया. जिसके बाद सीएम ने राज्य के नाम अपना संबोधन दिया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कमजोर से कमजोर व्यक्ति की आवाज भी सत्ता के उच्चतम स्तर तक पहुंचने और शासन प्रशासन द्वारा पूरी संवेदनशीलता के साथ उन समस्याओ के समाधान के प्रयासों को ही राष्ट्र की सच्ची सेवा और सच्चा लोकतंत्र बताया.
मुख्यमंत्री ने अपने वादे को पूरा करते हुए बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि हमने वादा किया था कि तीन कमरों का आवास गरीबो को उपलब्ध कराएंगे. अपने वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने आज ‘अबुआ आवास योजना’ की शुरुआत का ऐलान किया. इस योजना के तहत आगामी दो वर्षो में 15 हज़ार करोड़ की लागत से गरीबो के लिए तीन कमरों का सर्व सुविधायुक्त आवास बनाया जाएगा.
हमने राज्य के लोगों से वादा किया था कि सभी को 3 कमरे का आवास उपलब्ध करवाएंगे।इसके तहत अबुआ आवास योजना शुरू किया जाएगा। आगामी 2 वर्ष में लगभग ₹15 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च कर राज्य सरकार अपनी निधि से जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध करवाएगी: श्री @HemantSorenJMM pic.twitter.com/1QTBy3Si1l
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 15, 2023
मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनहित की योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि पहले योजनाओ की जानकारी और उनका लाभ लेने के लिए जिला एवं प्रखंड कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था. मगर अब ‘आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत सरकार आपके दरवाजे पर आकर आपकी समस्याओ का समाधान कर रही है. इसके तहत पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर आम लोगो की समस्याओ का समाधान किया जा रहा है.
नियुक्तियों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 38 हज़ार पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना जेएसएससी को भेज दी गयी है. जिसमे में 36 हज़ार पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है. शीघ्र ही इन पदों पर नियुक्ति पूरी कर ली जाएगी. राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सहायक आचार्यो के 26000 पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि युवाओ के भविष्य को सुरक्षित करने और प्रतियोगिता परीक्षाओ में पारदर्शी और स्वच्छ चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए हमारी सरकार ने झारखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनो की रोकथाम और निवारण के उपाय) विधेयक 2023 विधानसभा से पारित कराया है. सीएम ने कहा कि एक वक़्त था, जब हमारे होनहार छात्र परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतज़ार करते करते थक जाते थे. अब ऐसे कई उदाहरण है जब साक्षात्कार के 4-5 घंटे बाद ही परीक्षा का परिणाम जारी हो जाता है. यह बदलते झारखंड, बढ़ते झारखंड की तस्वीर है.