Site icon ranchilive

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सली मुठभेड़, झारखंड जगुआर के दो जाबांज शहीद

पश्चिमी सिंघभूम में 14 अगस्त की देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के दो जांबाज शहीद हो गए हैं. मिसिर बेसरा के दस्ते के साथ हुई इस मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार शहीद हो गए. शहीद अमित तिवारी 2012 बैच के सब इंपेक्टर थे.

बताया जा रहा है कि झारखंड जगुआर की एक टीम नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पर लगी थी. इसी दौरान घात लगाकर नक्सलियों ने टीम के ऊपर बर्स्ट फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में इंस्पेक्टर अमित तिवारी और गौतम कुमार को गोली लग गई. नक्सलियों का हमला इतना घातक था कि दोनों जाबांज मौके पर ही शहीद हो गए. पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू की, तब नक्सली जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए.

आपको बता दे कि शहीद अमित की पत्नी ने तीन दिन पहले ही नवजात बच्चे को जन्म दिया था. अमित ने केवल मोबाईल पर ही अबतक अपने बच्चे की तस्वीर देखी थी. अपने बच्चे से वो मिल पाने, उससे पहले ही अमित वीरगती को प्राप्त हो गए. अमित और गौतम की शहादत ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी सबको शोकाकुल कर दिया है.

Exit mobile version