
रांची. आजसू कोटे से यशोदा देवी को डुमरी उपचुनाव के लिए एनडीए ने अपना प्रत्याशी बनाया है. आजसू को बीजेपी ने अपना समर्थन दे दिया है. आज बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी और प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. इस बैठक में आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो भी शामिल हुए.