
रांची. मोरहाबादी के चिरौंदी में हुए डबल मर्डर की वारदात के बाद रांची के एसएसपी कौशल किशोर के अनुशंसा पर डीआईजी रांची अनूप बिरथरे ने लालपुर थाना प्रभारी ममता देवी और मोरहाबादी टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार को सस्पेंड कर दिया है. दोनों के ऊपर लापरवाही बरतने के आरोप है. आदिकांत महतो को लालपुर थाना का नया प्रभारी बनाया गया है.
क्यों हुई कार्रवाई: मोरहाबादी के चिरौंदी में जूस दुकानदार मुकेश साव और उनके स्टाफ रोहन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी स्थित रवींद्र नगर कॉलोनी की है. मृतक मुकेश ने एक महीने पहले ही लालपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी जान को खतरा है. कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं और जान से मार सकते हैं. लिखित शिकायत में मुकेश ने बताया था कि दो तीन साल पहले भी उसे जान से मारने की धमकी मिली थी. अब उसका पीछा किया जा रहा है, लोग मौके की तलाश में हैं. इस लिखित शिकायत के बाद भी इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया.
शुक्रवार के दिन मुकेश अपनी दुकान बंद कर स्टेट गेस्ट हाउस से चिरौंदी स्थित अपने घर जा रहा था. तभी घात लगाए अपराधियों ने दोनों को घेर लिया और सिर में गोली मार दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. जिस वक़्त अपराधी मुकेश और रोहन को गोली मार कर भाग गए, उस समय गश्ती दल भी इलाके में गश्त कर रहा था. इसीलिए इस वारदात को बड़ी लापरवाही माना जा रहा है.