
Ranchi/Ujjain. बाघेश्वर धाम के पंडित सह हिन्दू राष्ट्र के पोस्टर बॉय धीरेन्द्र शास्त्री झारखंड आएंगे. हालांकि अबतक उनके आने की तारीख तय नहीं हुई है. मगर उन्होंने भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए झारखंड आने के लिए अपनी हामी भर दी है. दरअसल बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने इन दिनों उज्जैन में है. वहां उन्होंने बाघेश्वर धाम में धीरेन्द्र शास्त्री से मुलाक़ात की और उन्हें झारखंड आने का आमंत्रण दिया.
ढुल्लू महतो ने बताया की उनके आमंत्रण को धीरेन्द्र शास्त्री ने स्वीकार कर लिया है और कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा की बिहार में धीरेन्द्र शास्त्री का कार्यक्रम हो चुका है. मगर झारखंड में अबतक उनका कार्यक्रम नहीं हुआ है. ऐसे में उनके विधानसभा क्षेत्र या राजधानी रांची में बाघेश्वर धाम के सरकार धीरेन्द्र शास्त्री का कार्यक्रम कराया जाना जरूरी है.