देश में मुसलमानो की स्थिति पर अब्दुल बारी सिद्दीकी के बाद कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी भी बोले, कहा – आज देश में मुस्लिमो को रूम नहीं मिल रहा है, मुस्लमान अपनी पहचान छिपाने को मजबूर है
आज मुसलमानो को रूम नहीं मिल रहा है, गुजरात में मुस्लमान अपनी पहचान छिपा रहे है. ये हमारा हिंदुस्तान है क्या ? ऐसे हालातो से हमारा मुल्क बदनाम हो रहा है.

देश में मुसलमानो की स्थिति पर आज कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी ने भी बड़ा बयान दिया. इरफ़ान ने कहा कि देश में आज मुसलमानो के लिए परिस्थितियां ठीक नहीं है. इरफ़ान अंसारी अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान हमारा मुल्क है. इतनी सुंदरता पूरे विश्व में किसी देश में नहीं है. अब्दुल बारी सिद्दीकी को किससे डर लग रहा है. वे बताये.
थोड़ी देर में इरफ़ान अंसारी ने अपने ही बयान में आगे कहा कि मगर आज देश के हालात सही नहीं है. यहां नफरत भाईचारगी पर हावी हो गया है. एक दुसरे को लोग नफरत से देख रहे है. आज मुसलमानो को रूम नहीं मिल रहा है, गुजरात में मुस्लमान अपनी पहचान छिपा रहे है. ये हमारा हिंदुस्तान है क्या ? ऐसे हालातो से हमारा मुल्क बदनाम हो रहा है. इरफ़ान अंसारी ने कहा कि भाजपा वाले ही पठान मूवी को हिट करा रहे है क्या ? रंग पे भी जातपात, बिजली पे भी जातपात, हवा पे भी जात पात जोड़ देते है कुछ लोग.
क्या कहा था अब्दुल बारी सिद्दीकी ने ?
आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान ने देश में सियासी घमासान मचा दिया है. एक कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मंत्री सह आरजेडी नेता ने कहा था कि देश में मुसलमानो के लिए माहौल सुरक्षित नहीं है. उन्होंने अपने बच्चो को विदेश में ही रहने और हो सके तो वहीं की नागरिकता ले लेने की सलाह दी है. उनके इस बयान की बीजेपी ने कड़ी निंदा की है. तो वहीं राजद ने अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान का समर्थन किया है.