
रांची. विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आज से बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय में भव्य दो दिवसीय झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 का आगाज होने जा रहा है. इसे देखते हुए आज और कल राजधानी के यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. रांची के प्लाज़ा चौक से होते हुए न्यूक्लियस मॉल तक जाने वाले सड़क को आवश्यकतानुसार बंद रखा जाएगा, यहाँ किसी तरह के बड़े या छोटे वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.
रांची में कल से दो दिवसीय आदिवासी गौरव का महा जश्न, जानिये झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 में इस बार क्या ख़ास रहेगा आपके लिए..
वहीं चडरी तालाब से जेल चौक जाने वाले मार्ग को भी आवश्यकतानुसार बंद रखा जायेगा. महोत्सव में शामिल होने आ रहे लोगो के लिए पार्किंग की सुविधा बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान के अंडरग्रॉउंड पार्किंग और ट्रैकर स्टैंड पार्किंग, पुलिस मेंस एसोसिएशन के परिसर में की जाएगी. बस से महोत्सव में शामिल होने आ रहे मेहमानो को करमटोली चौक पर बस उतारेगी, जिसके बाद मोरहाबादी में बस पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. प्लाज़ा चौक से न्यूक्लियस मॉल और चडरी से जेल चौक के बीच रहने वाले लोगो को इस व्यस्वस्था से बाहर रखा जायेगा.