
Delhi. जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में आज सुबह रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के एक कॉन्स्टेबल चेतन ने अपनी सरकारी राइफल से साथी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) टीकाराम मीणा सहित तीन अन्य पैसेंजर्स को गोली मार दी. शूटआउट की इस वारदात से ट्रेन में सवार अन्य सभी पैसेंजर्स काफी डर गए और पूरे डिब्बे में अफरा तफरी मच गयी. वारदात के वक्त ट्रेन गुजरात से मुंबई जा रही थी. फायरिंग पालघर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के कोच बी-5 में हुई. जवान को उसकी राइफल के साथ अरेस्ट कर लिया गया है. आरोपी चेतन चौधरी उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का रहने वाला है. वहीं, मारे गए ASI राजस्थान के सवाई माधोपुर के हैं. ASI टीकाराम मीणा 6 महीने बाद रिटायर होने वाले थे.
वायरल वीडियो के बाद हड़कंप: वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी मृतकों के शव के पास हाथ में रायफल लिए अन्य पैसेंजर्स को मोदी और योगी को वोट डालने की धमकी देता दिख रहा है. मुस्लिमो को लेकर भी आरोपी अनर्गल बातें कर रहा है, उन्हें कभी पाकिस्तान का एजेंट बता रहा है, तो कभी मुसलमानो के खिलाफ अपशब्द कहता दिखाई दे रहा है. उसकी हरकतों से अन्य यात्री सहमे हुए दिख रहे है. ट्रेन में सवार पैसेंजर्स ने बताया कि आरोपी और एएसआई के बीच मुसलमानो को लेकर कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी ने अपनी बंदूक निकालकर ASI को मौत के घाट उतार दिया. इस गोलीबारी से अन्य पैसेंजर्स जबतक अपनी जान बचा पाते, तबतक आरोपी ने डिब्बे में मौजूद अन्य तीन पैसेंजर्स के सिर में हेड शॉट मारकर उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया.
आरोपी ने तीन जगहों पर आम पैसेंजर्स को बनाया निशाना: ASI टीकाराम मीणा को गोली मारने के बाद चेतन ने ट्रेन के पालघर रेलवे स्टेशन से गुजरने के बाद अंधाधुंध फायरिंग की. उसने अपनी सर्विस गन एकेएम से फायरिंग की जो एके 47 का मोडीफाइड वर्जन है. उसने बी-5 में एएसआई और एक यात्री को, जबकि एक को पैंट्री कार और एक को एस-6 में गोली मारकर हत्या की.
खून से सनी थी बोगी, हाथ में रिवॉल्वर लेकर उन्ही बोगियों में टहल रहा था आरोपी: चश्मदीदों ने वारदात की जो आप बीती बताई, उसने रौंगटे खड़े कर दिए. चश्मदीदों ने बताया कि आरोपी चेतन चार लोगो को मौत के घाट उतारने के बाद बेफिक्र होकर उनकी लाशो के ऊपर से गुजर रहा था. वो अन्य पैसेंजर्स को धमकी दे रहा था. हाथ में बंदूक लेकर वह काफी देर तक ट्रेन की बोगियों में घूमता रहा. मुंबई के बोरिवली पहुंचने से पहले दहिसर में ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई तो कांस्टेबल चेतन ट्रेन से उतरकर भागने लगा. मीरा रोड में पुलिस ने जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों की मदद से कांस्टेबल को पकड़ लिया. जीआरपी आयुक्त ने बताया कि कांस्टेबल को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.