
लातेहार: राज्य में अफसर अब बेलगाम होते जा रहे है. इसका जीता जागता प्रमाण बन गए है लातेहार के उपनिर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग. 23 जून, 2023 को जारी ट्रांसफर पोस्टिंग के आदेश में साफ़ लिखा गया था कि उप निर्वाचन पदाधिकारी, लातेहार के पद पर पदस्थापित बंधन लांग का ट्रांसफर अगले आदेश तक उप निर्वाचन पदाधिकारी पश्चिमी सिंघभूम के पद पर किया जाता है. बावजूद इसके बंधन लांग ने अबतक अपना पदभार ग्रहण नहीं किया है. सरकारी आदेश को ठेंगा दिखा रहे बंधन लांग को अबतक पश्चिमी सिंघभूम जिला के उप निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लेना चाहिए था. मगर पश्चिमी सिंघभूम के उप निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में बंधन लांग ने अबतक अपना पदभार नहीं ग्रहण किया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय जिला प्रशासन के द्वारा बंधन लांग को रिलीज नहीं किया जा रहा है. जिस वजह से अधिसूचना जारी होने के बाद भी उन्होंने अबतक अपना पदभार ग्रहण नहीं किया है.