
राज्य में हेमंत सोरेन सरकार के आने के बाद से अबतक 29000 से अधिक बार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया है, जिससे नक्सलवाद की कमर टूट गयी है. इन अभियानों में अबतक 38 नक्सली मौत के घाट उतारे जा चुके है. जबकि 69 से अधिक दुर्दांत नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. इनमे कई तो ऐसे नाम है, जिनके ऊपर पुलिस ने लाखो का इनाम घोषित कर रखा था. इनमे दिनेश गोप, दशरथ उरांव, अमरजीत यादव, सहदेव यादव, जतरु खेरवार, महाराज प्रामाणिक, इंदर गंझू, पिंटू राणा, दुर्योधन महतो समेत आदि शामिल है.
सुरक्षा पर जोर, 154 करोड़ खर्च कर अग्निशमन, होमगार्ड, थानों सहित जेल भवनों का होगा पुनरुद्धार
नक्सलवाद की कमर तोड़ने के साथ साथ राज्य की हेमंत सरकार राज्य के सुरक्षा ढांचे को मजबूती देने में जुट गयी है. राज्य में 154 करोड़ की लागत से अग्निशमन, होमगार्ड, थानों सहित जेलों के भवनों के पुनरुद्धार पर काम शुरू किया गया है.
4.34 करोड़ खर्च कर राज्य सरकार छह जिलों में अग्निशमन और होमगार्ड विभाग के भवन की मरम्मति कराएगी. इसमें गढ़वा में 81.63 लाख, दुमका में 90.76 लाख, हजारीबाग में 26.59 लाख, बोकारो में 41 लाख, देवघर में 91 लाख, गढ़वा में 13 लाख, कोडरमा में 90.27 लाख रुपए खर्च किए जाएगें. इसके अलावा
राज्य सरकार कुल 14 जिलों में 21 थानों और अन्य भवनों का निर्माण और मरम्मति करवाएगी. इसमें कुल 134 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इन जिलों में गोड्डा, देवघर, रांची, साहेबगंज, दुमका, पाकुड, जामताड़ा, गिरिडीह, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, पलामू और जमशेदपुर शामिल है.
राज्य गठन के बाद पहली बार होगा जेपीएचसीएल भवन का पुननिर्माण
राज्य गठन के बाद पहली बार राजधानी रांची स्थित झारखंड पुलिस आवास निगम लिमिटेड (जेपीएचसीएल) के जर्जर भवन का पुननिर्माण कराएगी. इसमें कुल 4.99 करोड़ खर्च किए जाएगें.
सात जिलों के जेलों की घेराबंदी में होंगे 4.03 करोड़ रुपए खर्च
राज्य सरकार कुल 4.03 करोड़ रुपए खर्च कर सात जिलों के जेलों की घेराबंदी में खर्च करेगी. इससे सभी जेल काफी मजबूत हो जाएगें. इसमें दुमका सेंट्रल जेल में 55.24 लाख, गुमला जेल में 3.35 लाख, खूंटी जेल में 55.24 लाख, घाटशिला में 55.24 लाख, चाईबासा में 55.24 लाख, लातेहार मंडल जेल में 63.35 लाख और चतरा मंडल जेल में 55.24 लाख रुपए खर्च किए जाएगें.
केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान और गृह रक्षा वाहिनी में होंगे 6.78 करोड़ खर्च
राज्य सरकार राजधानी के धुर्वा स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान और गृह रक्षा वाहिनी के 14 भवनों की मरम्मति कराएगी. इसमें कुल 6.78 करोड़ खर्च होंगे. निर्माण कार्यों में बैरक, शास्त्रागार भवन, कमांडेंट आवास का निर्माण आदि शामिल हैं.