
बरेली: एसडीएम ज्योति मौर्या की वजह से चर्चा में आए कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे बुरे फंस गए हैं। डीजी होमगार्ड उत्तर प्रदेश विजय कुमार मौर्य ने मनीष दुबे को सस्पेंड करने और विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है। बता दें कि प्रयागराज के रहने वाले आलोक मौर्या ने पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य पर गंभीर आरोप लगाए थे। पति-पत्नी के बीच की कलह मीडिया की सुर्खियां बना था।
एसडीएम ज्योति मौर्या मामले में जिस काॅल रिकॉर्डिंग के आधार पर कार्रवाई किए जाने की बात सामने आ रही है उसमें कमांडेंट मनीष दुबे कहता है कि क्यों न उसे बीच से हटा दें। हमें बार-बार डिस्टर्ब कर रहा है। फिर महिला अधिकारी अपने पति का नाम लेती है। जिस पर कमांडेंट हामी भरता है। इसे आपराधिक कृत्य मानते हुए इसकी जांच पुलिस से कराए जाने की सिफारिश भी की गई है।
मनीष दुबे पर एफआईआर दर्ज कर होगी काॅल रिकाॅर्डिंग की फोरेंसिक जांच:
इस मामले में योगी सरकार ने कमांडेंट मनीष दुबे पर बड़ा एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने जांच में दोषी पाए गए कमांडेंट के निलंबन व विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की थी। उन्होंने मंगलवार को ही अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी। काॅल रिकाॅर्डिंग में कमांडेंट व महिला पीसीएस अधिकारी के बीच उसके पति को रास्ते से हटाने की बातचीत सामने आई है। ऐसे में कमांडेंट के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर पुलिस जांच भी जल्द आरंभ की जा सकती है। काॅल रिकाॅर्डिंग की फोरेंसिक जांच भी होगी।
बुरे फंसे महोबा कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे:
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य की शादी आलोक मौर्य के साथ 10 साल पहले हुई थी। पति आलोक मौर्य का कहना था कि पत्नी का अवैध संबंध गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष दुबे से था। आलोक मौर्य ने दावा किया था कि फरवरी महीने में दोनों को सरकारी आवास पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। पत्नी ज्योति मौर्य ने भी पति पर धोखे से शादी करने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई। दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया।
सस्पेंड करने और विभागीय जांच का आदेश:
पति ने बताया था कि चतुर्थ श्रेणी की नौकरी कर पत्नी को उच्च शिक्षा दिलाने में मदद की और अफसर बनने के बाद छोड़ना चाहती है। पति-पत्नी और वो का विवाद लखनऊ भी पहुंचा था। एसडीएम ज्योति मौर्य ने उच्च अधिकारियों के सामने सफाई पेश की थी। शासन की तरफ से मामले की जांच का जिम्मा प्रयागराज डीआईजी होमगार्ड को सौंपा गया। जांच रिपोर्ट में पति आलोक मौर्य के लगाए आरोप सही निकले हैं। प्रयागराज डीआईजी होमगार्ड की रिपोर्ट में मनीष दुबे को सस्पेंड करने और विभागीय जांच शुरू करने की सिफारिश की गई। सबूतों के आधार पर डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य ने मनीष दुबे पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया।