Site icon ranchilive

रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 26 जुलाई तक ये रास्ते रहेंगे बंद, गाडी लेकर निकलने से पहले देख लें..

रांची: राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. कांटाटोली में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर एक बार फिर से ट्रैफिक रुट में बदलाव हुआ है. बहुबाजार से कांटाटोली चौक के मार्ग को बंद कर दिया गया है. 12 से 26 जुलाई तक इस मार्ग में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. यह आदेश ट्रैफिक एसपी हरीश बिन जमा ने जारी किया है.

जारी आदेश के अनुसार सिरमटोली चौक से बहुबाजार होते हुए कांटाटोली चौक की तरफ जाने के लिए रुट डायवर्ट किया गया है. बहुबाजार से वाहन संत पॉल स्कूल, बसरटोली, बिशप स्कूल होते हुए कांटाटोली जायेंगे. वहीं बिशप स्कूल से बसरटोली की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

Exit mobile version