CrimeHeadlinesJharkhandPoliticsRanchi

जेएमएम के जिलाध्यक्ष पर महिला के साथ लगा यौन शोषण, धोखाधड़ी का आरोप, पार्टी ने किया सस्पेंड

आरोपी शंभु यादव ने महिला के द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. उनका कहना है कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते कई लोगो की उनसे दिनभर मुलाकात होती रहती है. इसी क्रम में उनकी मुलाकात महिला से हुई थी.

रांची. झारखंड मुक्ति मोर्चा के हज़ारीबाग़ जिला अध्यक्ष पर महिला के साथ यौन शोषण करने और मारपीट करने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं, महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि व्यवसाय के नाम पर उससे 11 लाख रुपये की ठगी भी की गयी है. महिला ने इसे लेकर विष्णुगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया है. महिला ने आरोप लगाया है कि हज़ारीबाग़ जिला अध्यक्ष शंभु यादव और उसके बीच पांच साल से रिलेशन है. बाद में महिला को ये बात पता चला कि शभु शादी शुदा है और उसके तीन बच्चे भी है. महिला का आरोप है कि जब शंभु के घर जाकर उन्होंने इसका पता लगाने की कोशिश की, तो शंभु ने उनके साथ मारपीट भी की.

शंभु यादव ने आरोपों को बताया निराधार: आरोपी शंभु यादव ने महिला के द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. उनका कहना है कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते कई लोगो की उनसे दिनभर मुलाकात होती रहती है. इसी क्रम में उनकी मुलाकात महिला से हुई थी. महिला ने रांची के प्रोजेक्ट बिल्डिंग में शंभु से मुलाकात की थी, तब दोनों के बीच संपर्क सूत्रों का आदान प्रदान भी हुआ. फोन पर कई बार बाते हुई, मगर अन्य आरोप पूरी तरह निराधार है.

शंभु ने कहा कि महिला उन्हें फंसाना चाह रही थी. उनके राजनैतिक भविष्य को तबाह करने की धमकी देकर तीस लाख तक ऐंठने की कोशिश कर रही थी. जब उन्होंने महिला की बात नहीं मानी, तो महिला ने साजिश के तहत मामला दर्ज कराया है. महिला का बेटा लंदन में पढ़ाई करता है. जिसके लिए बैंक में उन्होंने अपने नॉएडा के फ्लैट को गिरवी रखवाया, इसी लोन को चुकाने के लिए उसने शभु पर निरंतर दबाव बनाया और उनसे 30 लाख रुपये की मांग की.

जेएमएम ने पार्टी से सस्पेंड किया: मामला संज्ञान में आते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शभु को पार्टी से निलंबित कर दिया है. साथ ही इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्य कमिटी का गठन किया गया है. टीम को 10 दिन के अंदर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष को जांच प्रतिवेदन सौंपना है. कमिटी में फागु बेसरा, कमल नयन सिंह, संजीव बेदिया शामिल है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button