
सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी कई वीडियो वायरल होती रहती है। कई वीडियो में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता है, जो लोगों को हंसने या इमोशनल होने पर मजबूर कर देता है। शादी में होने वाले रंगारंग कार्यक्रम और रस्मों के बीच कुछ अजीबो-गरीब घटना का घटित होना पूरी उम्र के लिए याद बनकर रह जाता है।
वहीं, दूल्हा और दुल्हन भी शादी के दिन इन कार्यक्रमों में भाग लेते हुए दिखाई देते है। हालांकि, कभी-कभी बिना मर्जी के शादी होने और मनचाहा साथी नहीं मिलने से दूल्हा या दुल्हन इस दौरान काफी उदास भी दिखाई देते है। कुछ ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखने को मिला है। जिसमे एक दुल्हन दूल्हे के रंग-रूप से खुश नहीं दिखाई दे रही है।
सोशल मीडिया पर सामने आई कुछ ऐसी प्रतिक्रिया:
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो में दुल्हन की इस हरकत को देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 15 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही इस वीडियो पर 7.6 लाख से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। ‘सरकारी नौकरी का कमाल है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि वो दिखता कैसा है,,,इस बंदे की शालीनता बता रही है कि इसका दिल कितना साफ है ।’
डिस्क्लेमर- रांची लाइव इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।