
समान नागरिक संहिता और पेशाब कांड के खिलाफ रांची में बीजेपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे आदिवासी संगठन के लोगो के प्रदर्शन को भाजपा ने नाटक करार दिया है. यहां तक कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तो इन्हे फर्जी आदिवासी से लेकर जमीन दलाल तक बता दिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आदिवासी संगठनो के प्रदर्शन को ‘सुनियोजित नाटक’ करार देते हुए रांची पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. प्रतुल शाहदेव ने कहा की दो दर्जन लोगो के आगे आज पूरी रांची बंधक बनी रही और पुलिस मूकदर्शक की भूमिका में रही. पुलिस ने इन्हे रोकने के लिए कुछ नहीं किया.
रांची में आदिवासियों के बीजेपी कार्यालय घेराव को बीजेपी ने बताया ‘नाटक’ pic.twitter.com/RRsK89zsjD
— Ranchi LIVE (@ranchilivenews) July 8, 2023
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर आज के प्रदर्शन को फर्जी आदिवासियों का प्रदर्शन करार दिया है. उन्होंने आगे बढ़कर इस प्रदर्शन में शामिल आदिवासियों को जमीन दलाल बता दिया.
मजाल है कि ये लोग रुबिका पहाड़िया की नृशंस हत्या पर किसी कार्यालय का घेराव करें ? मजाल है कि राजपरिवार के चमचे लोग दारोग़ा रूपा तिर्की की मौत के बाद भी उसकी इज़्ज़त पर कीचड़ उछालने वाले डीएसपी प्रमोद मिश्रा पर कारवाई के लिये आवाज़ उठाएं ?
चाईबासा में पांच-पांच आदिवासियों की…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 8, 2023