
हज़ारीबाग़ के पदमा इलाके के मंडई गांव में एक बेकाबू सूमो विक्टा गाडी कुए में जा गिरी. इस भीषण हादसे में छह लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के है. जबकि अन्य तीन गांव के ही रहने वाले है.
मृतकों में गणेश प्रसाद, परमेश्वर प्रसाद, ग्रामन महतो, चंपा देवी, पिंकी कुमारी, गुंजन राणा का नाम शामिल है. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया. सभी लोग दरभंगा के काली मंदिर दर्शन के लिए गए थे.
सभी मंडई गांव के ही रहने वाले थे. लौटते वक़्त सूमो विक्टा का बैलेंस बिगड़ गया और गाडी नंगे कुए में जा गिरी. जिसने भी इस हादसे के बारे में सुना उसके रौंगटे खड़े हो गए.