
रांची: दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद बेबी देवी हेमंत सोरेन सरकार की 11वीं मंत्री बन गयी है. हालांकि, उन्हें केवल उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद संभाल ली है. बेबी देवी के शपथ ग्रहण से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के साथ-साथ शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की भी जिम्मेदारी दी जाएगी. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षा मंत्री का पद खुद संभाल लिया है.
जानकारों का कहना है कि चूंकि अभी बेबी देवी नयी-नयी मंत्री बनी है, और उनके बेटे अखिलेश महतो भी ज्यादा अनुभव नहीं रखते है, इसीलिए शिक्षा विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी बेबी देवी के कंधो पर देने से आने वाले समय में शिक्षक नियुक्ति समेत अन्य बड़े फैसलों पर असर पड़ सकता है. इसीलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले लिया है. बेबी देवी के मंत्री बनने से पहले और दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद से शिक्षा विभाग और मद्य निषेध विभाग दोनों की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के ही कंधों पर थी. अब बेबी देवी को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की जिम्मेदरी दे दी गयी है, वहीं शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी अब भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथ में ही है. इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है.