
रांची के हरमू बाज़ार इलाके में तनाव बरकरार है. कल देर रात हुई मारपीट की घटना के बाद आज दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा और दोषियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की. इस पूरी घटना के राजनीतिकरण की कोशिश भी की जा रही है. पुलिस आज दिन भर मुस्तैद दिखी. उधर भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने आज पीड़ितों से मुलाकात की और इसी बहाने हेमंत सरकार पर निशाना साधा.
क्या हुआ था शनिवार के दिन: शनिवार देर रात रांची के वीआईपी इलाके हरमू बाज़ार में दिनदहाड़े मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिस जगह पर घटना हुई वहां से कुछ दूरी के फासले पर ही तमाम राजनैतिक दलों के मुख्यालय है. दरअसल, रांची के हरमू बाज़ार स्थित आशीष स्टूडियो के संचालक की बाइक को एक स्कूटी सवार युवक ने ठोकर मार दिया, जिससे बाइक का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. स्टूडियो के संचालक आशीष ने जब युवक को विनम्रता से क्षतिपूर्ति के पैसे देने का आग्रह किया, तब युवक ने किसी को फोन लगाया. आशीष ने युवक से पुछा कि वह किसे फोन लगा रहा है? तब युवक ने पैसे मंगवाने की बात कही.
#WATCH | Jharkhand: Morning visuals from Ranchi’s Harmu market, where a clash erupted between two groups over hitting a parked bike last night. Police force has been deployed in the area
(ANI) pic.twitter.com/bS95W0Om4Z
— Hindustan Times (@htTweets) July 2, 2023
कुछ देर में हर्वे हथियार से लैस सद्दाम, असलम, जुबैर, सुहैल, अफरोज, शाहरुख़, इरफ़ान समेत 10-12 अन्य लोग हरमू बाज़ार पहुंचे और आशीष के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में बीच बचाव करने उतरे हरमू बाज़ार समिति के अध्यक्ष को भी इस वारदात में सिर में चोट लगी. पुलिस को माहौल शांत करने के लिए बलप्रयोग करना पड़ा. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगो ने रात 11 बजे अरगोड़ा थाना को घेर लिया और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना की सूचना पाकर एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित स्थानीय लोगो को शांत कराया.
बीजेपी ने जांच की मांग की: हरमू बाज़ार में हुई घटना पर राजनीति शुरू हो गयी है. मामले में बीजेपी ने राज्य सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राज्य में उन्मादी घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रही है. उन्होंने हरमू में छोटी सी घटना को सांप्रदायिक तनाव में बदलने को अफ़सोस जनक बताया है. उन्होंने कहा कि एक विशेष समुदाय के कुंठित मानसिकता के लोगो का मनोबल बढ़ रहा है. बीजेपी ने हरमू की घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमिटी बनाने की मांग की है.