
शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्रालय को लेकर लंबे समय से जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया. स्वर्गीय जगरनाथ महतो की धर्मपत्नी बेबी देवी को तीन जुलाई के दिन राजभवन में शपथ दिलवा कर शिक्षा मंत्री बनाया जाएगा. इससे पहले लंबे समय तक ये कयास लग रहे थे कि सरकार दिवंगत जगरनाथ महतो के बेटे अखिलेश महतो को शिक्षा मंत्री बनाएगी, मगर जन्म तिथि के कारण अखिलेश महतो का शिक्षा मंत्री बनने का पेंच फंस गया. जिसके बाद दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने बेबी देवी से मुलाकात कर उनके सामने मंत्री बनने का प्रस्ताव रखा था.
साइन करना जानती हो..: खबर है कि शिबू सोरेन ने मुलाकात के दौरान बेबी देवी से बस इतना पूछा था कि ” क्या तुम साइन करना जानती हो ? “. बेबी देवी के हां कहते ही शिबू सोरेन हल्का मुस्कुराये. तभी ये तय हो गया था कि शिबू सोरेन के मन में क्या है. आज बेबी देवी का नाम सार्वजनिक होने के बाद शिबू सोरेन के मुस्कुराने की वजह भी सबके सामने आ गयी.
आपको बता दे कि 6 अप्रैल, 2023 के दिन पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी विधानसभा सीट खाली हो गयी थी. इस सीट पर छह महीने में उपचुनाव कराना जरुरी है. अब तीन महीने ही बचे है. ऐसे में किसी भी समय उपचुनाव का शंखनाद हो सकता है. मंत्री बने रहने के लिए बेबी देवी को डुमरी की डगर पार करनी होगी.