
रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में गुरुवार के दिन हुई आगलगी की घटना की जांच में पुलिस जुट गयी है. आज पूरे दिन खादगढ़ा में वरीय पदाधिकारियों का आना जाना लगा रहा. सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार इस बात की जांच कर रही है कि आठ बसों में आग किसने लगाई ? इस मामले में फॉरेंसिक टीम भी जांच करने आज घटनास्थल पर पहुंची. इतनी बड़ी आगलगी की घटना ने एक ओर जहां बस स्टैंड की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है, तो वहीं इस घटना से बस संचालक भी खौफ में है.
सीसीटीवी फुटेज की मदद: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक नाबालिग युवक को हिरासत में लिया है. युवक सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध दिख रहा था. पुलिस ने युवक की तलाश कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मामले में जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.