Site icon ranchilive

रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में एक ही दिन में दो बार आग लगने की घटना से सनसनी, स्कूल बस समेत 8 बसे जलकर ख़ाक, मची अफरातफरी

रांची. खादगढ़ा बस स्टैंड में आज एकाएक धू धू कर आठ बसे जल गयी. हालांकि इस दौरान गनीमत रही कि बस में कोई मौजूद नहीं था. बकरीद की छुट्टी होने की वजह से अधिकांश बस संचालक भी अपने घरो में थे. बस जलने की सूचना मिलते ही बस स्टैंड में अफरातफरी मच गयी. हर कोई अपनी जान माल की रक्षा करने की जुगत में लग गया.

पहले बस स्टैंड के पश्चिमी भाग में दोपहर 12.30 बजे तीन बसे जल गयी. उसे बुझाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वापस ही गयी थी, कि बस स्टैंड के पूर्वी भाग में खड़ी पांच बसों में आग लगने की सूचना मिल गयी. एकाएक आठ बसों में आग लगने से पूरे बस स्टैंड में अफरा तफरी मच गयी.

अगलगी से बस स्टैंड में खड़ी मां भवानी, एलडी मोटर्स, निसान, राधे श्याम और शिवम् बस जलकर ख़ाक हो गयी. एक स्कूल बस भी आग कि भेंट चढ़ गयी. स्थानीय लोग इसे हादसा मानने से इंकार कर रहे है. स्थानीय लोगो ने इसे जानबूझ कर की गयी साजिश बताया है.

लोगो ने कहा कि पहले भी बसों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती रही है. कुछ असामाजिक तत्व लगातार बसों को निशाना बना रहे है. इससे बस संचालको में अब खौफ देखने को मिल रहा है. लोग जल्द से जल्द सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोषियों को दण्डित करने की मांग कर रहे है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

Exit mobile version