
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया. इसमें रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. जो पटना से रांची की दूरी को 6 घंटे में पूरा करेगी. मगर ट्रेन की शुरुआत से ज्यादा इसके किराए को लेकर चर्चा हो रही है. रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए ने यात्रियों के होश उड़ा दिए है. इसे लेकर बिहार दैनिक यात्री संघ भी काफी नाराज है.
20 किलोमीटर के देने होंगे 690 रूपये:
पटना से रांची के लिए जहां एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1930 रुपया और चेयरकार का 1025 रुपया है. वहीं, रांची से पटना के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया बढ़कर 2110 रूपये और चेयरकार का 1175 रूपये है. इसके अलावा रांची से मेसरा की दूरी 20 किलोमीटर होने के बावजूद इसके लिए एग्जीक्यूटिव क्लास में 690 रूपये और चेयर कार में 365 रूपये किराया है.
किराए की राशि कम करने की मांग:
यात्री संघ ने बताया कि रांची से मेसरा की दूरी मात्र 20 किलोमीटर ही है. और वंदे भारत के एग्जीक्यूटिव क्लास में इसके लिए 690 रूपये और चेयरकार में 365 रूपये कर दिया गया है. जो सरासर अनुचित है. यात्रियों से यह सीधे तौर पर पैसों की लूट है. रांची से मेसरा तक एग्जीक्यूटिव क्लास में अधिकतम भाड़ा 150 रूपये और चेयरकार में 60 से 80 रूपये होना चाहिए. यात्री संघ ने सरकार से मांग की है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए वंदे भारत के दोनों तरफ का किराया एक समान करें और रांची से मेसरा के किराए को कम करें.